Skip to main content

पतंजलि के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले आए सामने, हो जाएं आप भी सावधान

बाबा रामदेव के पतंजलि के नाम पर कई तरह की धोखाधड़ी में पतंजलि के नाम की तरह ही कई तरह की नकली वेबसाइटें और कॉल सेंटर भी आ रहे हैं। हाल ही में कुछ ऐसे लोगों को नोएडा में दिल्ली के आस-पास, हिरासत में लिया गया है। ये लोग पतंजलि की नकली वेबसाइट बना रहे थे और लाखों लोगों को लूट रहे थे। इन लोगों को साइबर सेल की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी, पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

जॉब के नाम पर ऐसे हुआ धोखा : जॉब के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दिल्ली में सामने आया। यहां कॉल सेंटर बनाकर जॉब के नाम पर लोगों को ठगा गया। पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से हजारों रुपए की ठगी की गई। पतंजलि की ओर से बाद में स्‍पष्‍ट्रीकरण देने के बाद मामला सामने आया और इस गिरोह के सभी लोग गिरफ्तार हुए। मामला इसी साल जून का है।
Image result for baba ram dev patanjali
बता दें की पतंजलि में 8 हजार से ज्‍यादा जॉब को लेकर पिछले एक साल से अफवाह चल रही है। इसके साथ ही इटरनेट पर कई वेबसाइट भी इसे प्रमोट कर रही हैं। हालांकि, पतंजलि ने इस तरह की किसी भी जॉब को देने से और इसके प्रचार से साफ़ इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी इस तरह के कई जॉब के एड आ रहे हैं।
             पतंजली ने अपनी वेबसाइट पर लोगों को आगाह किया है की पतंजलि के अधिकारियों ने इस तरह के फ्रॉड पर आम लोगों को आगाह किया है। अपनी बेसाइट पर पतंजलि ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं से चिंतित है। ऐसे लोग पतंजलि आयुर्वेट लिमिटेड का हिस्‍सा नहीं हैं। पतंजलि के प्रवक्‍ता एसके तिजारवाला ने साफ-साफ कहा है कि कंपनी ने किसी को भी डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देने या जॉब देने के लिए ऑथराइज नहीं किया है। तिजारवाला ने ये भी बताया है कि जॉब और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन शिप से जुड़ी किसी भी एक्टिवटी किसी भी चीज की जानकारी कंपनी अपनी दोनों आधिकारिक वेबसाइट patanjaliayurved.net और patanjaliayurved.org पर देती हैं। इसलिए सभी लोग ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें।


Comments

Popular posts from this blog

कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान| If you want to climb the ladder of success, keep these things in mind.

नया काम शुरू करने से पहले सबसे बड़ी समस्या आइडिया की होती है। इसलिए कामयाब आइडिया के लिए आप भी ये तरीके अपना सकते हैं। इन्हें आप आजमाइए, लेकिन असफलता से मत घबराइए।                           मन में जो भी विचार आते हैं, उन्हें ढंग से समझने की कोशिश कीजिए। इनके नतीजे अच्छे न निकलें तो घबराइए मत, क्योंकि इसी से अच्छे आइडिया आते हैं।  लोगों से मिलिए, नई बातें जानिए अपनी रुचि की चीजों के बारे में खूब पढ़िए। कुछ नया सीखने को मिले तो इसके बारे में लोगों से बातें कीजिए। वे क्या सोचते हैं, यह जानने की कोशिश कीजिए। क्रिएटर बनिए, कंज्यूमर नहीं, जिससे सोचते समय आपका नजरिया नए निर्माण का हो।  बड़ा लक्ष्य तय कीजिए, सोच का दायरा बड़ा रखिये। बिजनेस में बड़े मार्केट पर ध्यान केंद्रित कीजिए, नौकरी में बड़ा पद या पैकेज पाने की इच्छा रखिए। बड़े लक्ष्य से ही बड़ी उपलब्धि हासिल होती है। दूसरों की नाकामयाबी पर अक्सर नजर रखिए क्योंकि, दूसरों के असफल प्रयासों में भी सफल आइडिया छिपे होते हैं। उनके विचार को अपनी जरूरतों से जोड़कर देखिए, तुलना कीजिए। हर प्रोडक्ट या सर्विस अलग-अलग जगहों पर सफल नहीं हो सकते।  बिल्कु